जिस घर में पति-पत्नी दोनों कार्यरत हैं, वहाँ शुद्धि कैसे अपनायें?
घर में शुद्धता का दृढ़ता से पालन होना चाहिए। डॉक्टर विमला पाटनी ने मुझे एक बात कही जो बहुत ध्यान देने लायक है। आज से करीब २० वर्ष पूर्व जर्मनी में एक रिसर्च हुई। वहाँ के अस्पतालों में मरीज़ों को इंफेक्शन हो रहा था, तो सोचा गया कि इन्फेक्शन क्यों होता है? शोध करने के बाद पता लगा कि वहाँ नर्सेज अशुद्धि (periods) के समय में भी रहती थीं, इसलिए ऑपरेशन सफल होने के बाद भी infection (संक्रमण) होता था। उसके बाद उन्होंने, उन सारी नर्सों को ऐसे टाइम में बाहर करने की व्यवस्था की, इन्फेक्शन होना बंद हो गया। फ्रांस में, एक रिसर्च में ऐसा आया कि फूड प्रोडक्ट्स बनाने में महिलाएँ इस तरह की स्थिति में काम करती थीं, उससे उनके प्रोडक्ट बहुत जल्दी सड़ जाते थे, खराब हो जाते थे, उनको हटाया और वह ठीक हुआ। यह एक वैज्ञानिक पहलू है, इसमें और अभी शोध की आवश्यकता है।
आपने पूछा ‘घर में दो ही जन हैं, तो फिर कैसे काम चलाएँ?’ क्या महिलाओं का भोजन बनाने का ठेका है? तीन दिन पति बना दे, क्या बुराई है? मैंने एक सर्वेक्षण पढ़ा, जिसके अनुसार उनका दांपत्य जीवन बहुत मधुर होता है, जिनके चौके में पति भी सहभागी होता है। आप लोग अगर अपने दांपत्य जीवन में मधुरता बनाए रखना चाहते हो, तो जब पत्नी उपवास करे तो पति उसको पारणा कराये।
Leave a Reply