हमारे द्वारा दिए धन का कोई पाप में प्रयोग करे तो क्या हम भी बराबर के पापी?

150 150 admin
शंका

हम किसी इंसान से कुछ काम करवाते हैं तो हम उसको पैसे देते हैं; जैसे हम किसी दर्जी (tailor) से कपड़े सिलवाते हैं और वह दर्जी है मुस्लिम है, तो अगर वह उस पैसे को किसी गलत काम में प्रयोग करता है, तो इसका दोष हमको भी लगेगा क्या?

समाधान

आपने उसको पैसे गलत काम करने के लिए दिये हैं या अपना काम करवाने के लिए दिये? अगर आपने उसे सही काम करवाने के पैसे दिये हैं तो आपको कोई पाप नहीं लगेगा।

Share

Leave a Reply