शादी के बाद नए परिवार में अच्छे से रहने के लिए लाइफ पार्टनर का वात्सल्य प्रेम मिले तो पत्नी बहुत अच्छे से उस घर में रह सकती है; और यदि problems आएँ, तब भी उनको सहन कर लेगी। ये कहाँ तक सही है महाराज जी?
बिल्कुल सही है, पति को पत्नी का पाँच प्रकार से सत्कार करना चाहिए और पति यदि पत्नी का पाँच प्रकार से सत्कार करता है, तो पत्नी भी उस पर पाँच उपकार करती है।
सबसे पहली बात, पत्नी को सम्मान देना चाहिए। पत्नी सबका अपमान झेल सकती है-यदि पति का प्यार मिले, पति का सम्मान मिले। तो पहली बात, पत्नी को सम्मान देना चाहिए। दूसरी बात, घर में पत्नी का अपमान नहीं होने देना चाहिए। तीसरी बात, सदार सन्तोष व्रत का पालन करना चाहिए। चौथी बात, घर की सारी व्यवस्थाएँ पत्नी को सौंप देना चाहिए। और पांचवीं बात, जो आप लोगों को बहुत पसन्द आएँगी, उनके वस्त्राभूषणों में कमी नहीं होने देना चाहिए। ये नीति ग्रंथों में लिखा है।
ये पाँच प्रकार का सत्कार पत्नी का पति करता है, तो बदले में पत्नी भी पति पर पाँच प्रकार का उपकार करती हैं। अगर पत्नी का सम्मान ठीक ढंग से होता है, तो वो घर के परिजनों और नौकरों-चाकरों का बड़ा ख्याल रखती है। घर में पत्नी का अपमान नहीं होता, तो पत्नी का भी सबके प्रति प्रेम पूर्ण व्यवहार होता है। पति यदि सदार सन्तोष व्रत या एक पत्नी व्रती होता है, तो पत्नी भी पतिव्रत धर्म को अपनाती है। पत्नी को यदि घर का काम सौंप दिया जाए तो वो घर का संचालन व्यवस्थित तरीके से करती है और उसके यदि वस्त्राभूषणों में कमी नहीं होती तो वो हर पल अपना दिल उतारने के लिए तत्पर रहती है। तो ये व्यवस्थाएँ हैं।
स्त्री अपमान बर्दाश्त कर सकती है यदि पति का स्नेह और सम्मान मिले तब। इसलिए पतियों को चाहिए कि वो पत्नी को सम्मान दें। और एक बात सोचना चाहिए कि एक कन्या किसी के घर आई है, तो जिस घर में आई है सब कुछ छोड़ कर आई है। अपना परिवार छोड़ा, माँ-बाप छोड़ा, सारे दोस्त-यार छोड़े, सब कुछ छोड़ा और एक नए परिवेश में आ रही है। तो वहाँ पलने-ढलने के लिए अन्तर तो होना ही चाहिए। यहाँ क्या मिल रहा है? एक बार ऐसा हुआ, पत्नी अपने ससुराल आई तो पूछा कि तुम्हें ससुराल में कैसे क्या मिला? उसने कहा, मैंने घर छोड़ा तो ससुराल मिली, माँ-बाप को छोड़ा तो सास-ससुर मिले, भाई को छोड़ा तो देवर मिल गया और बहन को छोड़ा तो ननद मिल गई। पति ने पूछा ‘और मैं?’, बोले- ‘आप मुफ्त में मिल गए।’
Leave a Reply