शंका
अगर सास-ससुर पुराने जमाने के हों तो आज की बहू कैसी होनी चाहिए?
समाधान
मैं पुराने जमाने और नए जमाने से कभी किसी तरह की असहमति नहीं रखता। ऐसा नहीं है कि मेरी दृष्टि में पुराने जमाने के सब अच्छे हों और नए जमाने के सब खराब हों। आधुनिक होना मेरी दृष्टि में बुरा नहीं, पर मैं आधुनिक उसे मानता हूँ जो हर स्थिति में अपने आप को ढाल ले, हर परिस्थितियों में अपने को ढाल ले। प्रगतिशील कौन है?- जो हर परिस्थिति के साथ जी सके। प्रगतिशील कौन है?- जो सबका साथ निभा सके। प्रगतिशील कौन है?- जो सबको अपना सके; और प्रगतिशील कौन है?- जो सबको अपना बना सके। अगर आप नए जमाने के हो और प्रगतिशील विचारधारा के हो तो पुराने जमाने के लोगों के अनुरूप ढल जाओ या उन्हें ढाल लो। जीवन को आगे बढ़ा लो।
Leave a Reply