बड़े शहरों में गुरुओं का सानिध्य न मिले तो बच्चोंं को संस्कार कैसे दें?

150 150 admin
शंका

हम लोग बहुत भाग्यशाली थे कि हमनें जबलपुर में पढ़ाई की और महाराज जी का सानिध्य बहुत मिला। अच्छे कॉलेज से पढ़कर अब हम लोग मुंबई आ गए। हमारी बच्ची १ साल की है। महाराजजी का सानिध्य कम मिलता है। ऐसे में बच्चों को संस्कार कैसे दें?

समाधान

बच्चों को अच्छे संस्कार दें और उनको महापुरुषों के चरित्र को बताएँ। आजकल आप लोग चैनल के माध्यम से बच्चों को जैन धर्म से जोड़ सकते हैं, जोड़ें। और समय-समय पर गुरुओं के दर्शन कराते रहें। बच्चों का जुड़ाव अगर एक बार हो गया तो सारे कार्य हो सकेंगे।

Share
1 comment

Leave a Reply