शंका
यदि पत्नी दान करे तो क्या उसका फल पति को भी मिलता है?
समाधान
पत्नियाँ पीछे से जितना दान करती हैं, पति उतना नहीं कर पाते है और उन्हें पति से छुपा कर ही देना पड़ता है। यदि पति को दिखा कर दें तो उनको बहुत कठिनाई होती है। इसलिए वो दान का पूरा पुण्य, पत्नियों को मिलता है क्योंकि पति को उसका पता ही नहीं होता। अनुमोदना ही नहीं हुई, तो पुण्य कहाँ से मिलेगा? इसलिए १०० प्रतिशत शेयर उनका होता है।
Leave a Reply