शंका
मन दुविधा में हो तो सही गलत का निर्णय कैसे करें?
समाधान
मैं अपने अनुभव की बात करता हूँ आप भी आज़मा के देख सकते हैं। जब भी मन दुविधा से ग्रस्त हो जाए उस समय आँख बंद करके अपने गुरु को याद करो और उनसे निवेदन करो कि “इस समय मैं दिशाहीन हो गया हूँ, आप मुझे मार्गदर्शन दें, रास्ता बताएं कि मैं क्या करूँ।” यदि आपके हृदय में गुरु के प्रति निष्ठा होगी तो भीतर से पुकार आएगी, गुरु आप का मार्ग प्रशस्त कर देंगे आपकी दुविधा दूर हो जाएगी।
Leave a Reply