शंका
किसी कारणवश अन्य परिवार के साथ रहते हैं तो उस परिवार के प्रति क्या कर्तव्य होना चाहिए?
समाधान
देखो, जिन्होंने आपको जन्म दिया अथवा जिन्होंने आपके भरण-पोषण किया, आपको जीवन पर्यंत उनके प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए। क्योंकि हमारे यहाँ तीन के उपकार को कभी नहीं भूलने की बात की गयी हैः
माता-पिता, भर्ता या जीविका दाता और गुरु।
तो यदि कोई व्यक्ति, किसी कारणवश, किसी दूसरे के पास गया, उसके सानिध्य में रहकर पढ़ा-लिखा, उसने उस व्यक्ति को योग्य बनाया, तो ऐसे जीवन-निर्माता व्यक्ति को कभी नहीं भूलना चाहिए। पूरे जीवन उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए।
Leave a Reply