दान का पैसा निर्माल्य किस स्थिति में माना जाता है?

150 150 admin
शंका

दान का पैसा निर्माल्य होता है; यदि उस पैसे से किसी प्रोग्राम में गिफ्ट खरीदकर बाँटा जाता है, तो क्या निर्माल्य का दोष लगेगा?

समाधान

दान का पैसा तब निर्माल्य है जब वह देव-शास्त्र-गुरु के निमित्त से दिया गया हो। यदि प्रभावना के निमित्त कोई दान किया गया है, तो दान निर्माल्य नहीं है। प्रभावना के निमित्त किया जाने वाला दान निर्माल्य की श्रेणी में नहीं आता है। जैसे चातुर्मास कलश आदि की लोग स्थापना करते हैं वह एक प्रतीक है उसके निर्माण में चातुर्मास में होने वाले व्यय जो धर्म प्रभावना के निमित्त हैं, उसके लिए उनका सहयोग होता है। जब तक चातुर्मास की प्रभावना चल रही है तब तक वह प्रभावना की राशि है। चातुर्मास पूरा हो जाने के बाद लेखा-जोखा पूरा हुआ, जो राशि बैंलेस बची वह मन्दिर आदि में समर्पित हो गयी, तब निर्माल्य है। तो ये जो गिफ्ट आदि चीज़ें हैं वे प्रभावना अंग के साधन हैं। लोगों की प्रेरणा और प्रोत्साहन के लिए दिया जाता है, उसको उसी अनुसार देना चाहिए।

Share

Leave a Reply