सोते वक्त दक्षिण दिशा में पैर क्यों नहीं करते?
अक्षांश जैन, दिल्ली
सोते वक्त दक्षिण दिशा में पैर न करने के पीछे एक सिद्धान्त है। जैसे नॉर्थ पोल और साउथ पोल होता है (उत्तरी-ध्रुव और दक्षिणी-ध्रुव), वैसे ही हमारे शरीर में भी एक सिस्टम है – नॉर्थ पोल का और साउथ पोल का। हमारे शीश का भाग है वह नॉर्थ पोल है और जो हमारे पैर का भाग है वह साउथ पोल है। जब व्यक्ति उत्तर में सिर करेगा तो नॉर्थ से नॉर्थ जुड़ेगा तो नींद ठीक ढंग से नहीं आएगी और विकर्षण होगा और जो दक्षिण में सिर करेगा उसे नींद आराम से आएगी। नॉर्थ में सर कर के सोने से आयु कर्म का अधिक उद्दीरण होता है, उसका क्षय होता है।
हमारे शास्त्रों में ऐसा बताया है कि जब किसी की समाधि होती है और उनकी उल्टी सांसे दिखने लगती हैं, तो उस समय हम लोग उस साधक के सिर को उत्तर की तरफ कर देते हैं और पाँव दक्षिण की तरफ कर देते हैं जिससे प्राण आसानी से जल्दी निकल जाए। इसलिए उत्तर दिशा में सिर करके नहीं सोना चाहिए, दक्षिण के तरफ सिर करके सोना चाहिए।
Leave a Reply