शंका
जो हम कम्प्यूटर गेम खेलते हैं उसमें दूसरों को मार देते हैं तो उसमें कोई पाप लगता है?
समाधान
महा पाप लगता है। मारने में भाव हिंसा होती है इसलिए मारने-काटने के गेम मत खेला करो और उससे अपने अन्दर क्रूरता आती है। एक शोध (research) आया, आजकल के बच्चों में क्रूरता (cruelty) क्यों बढ़ रही है? इस तरह के games (खेल) में मारधाड़ करते है, हिंसा करते हैं, थोड़ी सी बात होती है, Shoot (शूट) कर दूँगा”। इससे भाषा और भाव दोनों खराब होते हैं।
Leave a Reply