माँसाहारी को मकान बेचने में क्या हमें दोष है?

150 150 admin
शंका

मैं एक प्रापर्टी डीलर हूँ, नॉन-वेजिटेरियन को मकान या फ्लैट बेचने से मुझे भी दोष लगेगा?

समाधान

आपने फ्लैट रहने के लिए बेचा है, नॉन वेज बनाने की लिए नहीं। यदि आप प्रापर्टी डीलर हो और किसी को ऐसा रेस्टोरेन्ट खोलने के लिए प्रॉपर्टी बेच रहे हो, जो नॉन वेज का काम करेगा तो आप भी उसके भागी हैं।

आप किसी को ऐसे व्यवसाय करने के लिए बेच रहे हो जो नॉन वेज, शराब या अन्य ऐसी ही वस्तुओं का व्यापार करता है, तो आपको दोष लगेगा। आप केवल रहने के लिए दे रहे हैं तो दोष के भागी नहीं हैं, अन्यथा तो हर व्यापारी लपेट में आ जाएगा। हम अनाज दे रहे हैं, कोई चावल बेचता है, माँसाहारी को गेहूँ, चावल बेचे, वो माँस के साथ रोटी खाएगा तो हमको पाप लगेगा, ऐसे तो मामला गड़बड़ हो जाएगा।

Share

Leave a Reply