शंका
गर्भ गृह पर काँच का गेट लगाना उचित?
समाधान
काँच इस तरीके से नहीं लगना चाहिए कि भगवान की दृष्टि ही रुक जाये। भगवान की दृष्टि नहीं रूके उस हिसाब से काँच लगाना चाहिए और अभिषेक आदि के समय में उस काँच का गेट खोल देना चाहिए। वेदी को शोकेस का रूप नहीं देना चाहिये। काँच को लगाना इसलिये अच्छा है ताकि चिड़िया वगैरह ना जायें और अशुद्ध लोगों का हाथ उसमें न लगे। सुरक्षात्मक दृष्टि से भी काँच लगाना आवश्यक है लेकिन वह खुलने और बंद होने वाला होना चाहिये।
Leave a Reply