शंका
णमोकार मन्त्र अलग-अलग लय में गाते हैं तो क्या यह उचित है?
समाधान
णमोकार मन्त्र आर्या छंद में है और आप णमोकार मन्त्र को मूल या सही उच्चारण की विधि से करेंगे तो आपको लाभ मिलेगा। अगर उसका उच्चारण विधि के विरुद्ध करेंगे तो उसका लाभ कम मिलेगा। इसलिए पैंतीस अक्षर, अट्ठावन मात्रा का उच्चारण ही होना चाहिए। उसको ज्य़ादा खींचने का प्रयास न करें।
Leave a Reply