क्या गणपति जी मानना, माता जी की आरती आदि मिथ्यात्त्व है?

150 150 admin
शंका

मेरे घर में सब कहते हैं कि “गणपति जी को मत मानो, माता जी की आरती आदि सब मिथ्यात्त्व है तो मिथ्यात्त्व होता क्या है?

समाधान

जो सत्य धर्म से विरुद्ध होता है उसको मिथ्यात्त्व बोलते हैं। उसमें पाप होता है इसलिए हमको सिर्फ वीतराग भगवान की पूजा करनी चाहिए।

Share

Leave a Reply