शंका
अभिषेक करते समय मोबाइल का प्रयोग उचित?
समाधान
आप विरोध किसी को अभिषेक के समय ना करें, बाद में बतायें तो अच्छा है।
अभिषेक के समय में मोबाइल आदि को साथ बिल्कुल नहीं रखना चाहिए। इसमें नेगेटिव एनर्जी का प्रवाह होता है। आपका मोबाइल शुद्ध कहाँ? उसको आप हर प्रकार के हाथ से छूते हो। इसलिए जो चीज शुद्ध नहीं है उस चीज को आप अभिषेक की क्रिया में साथ रखें, यह उचित नहीं। उसे एक तरफ रखें। भगवान का अभिषेक, पूजन, आराधना तल्लीनता से करें, उसके बाद उसका स्पर्श करें।
Leave a Reply