शंका
क्या राख से बर्तन आदि को साफ़ कर उपयोग करना ज़रूरी है?
समाधान
यह तो शुद्धि की बात है, गीले बर्तन का जो आप शुद्धिकरण करते हैं आप उन्हें धोलें; राख की जो शुद्धि होती है, भस्मशुद्धि, अच्छी शुद्धि मानी जाती है और उसी से करना चाहिए| क्योंकि आजकल घर से राख गायब हो गई है और वो गन्दगी जैसी दिखती है इसलिए लोग नहीं करते पर यह करना चाहिए| यह आप लोगों का प्रमाद है उससे जो बर्तन की शुद्धता होती है वह केवल पानी से धोने में नहीं है क्योंकि अनछने जल का संसर्ग उसमें बना रहता है इसलिए राख से ही इसकी शुद्धि करनी चाहिए और आज भी विवेकी लोग ऐसा ही करते हैं|
Leave a Reply