मोबाइल-कंप्यूटर पर शास्त्रों का अध्ययन कितना उचित है?

150 150 admin
शंका

पिछले एक साल से मैं शास्त्रों का अध्ययन कम्प्यूटर और मोबाइल पर कर रहा हूँ। कृपया बताएँ कि इससे शास्त्रों का अविनय तो नहीं हो रहा है?

समाधान

कम्प्यूटर-मोबाइल पर आप शास्त्रों का अध्ययन करें; लेकिन जिस समय उसे ON करें तो मोबाइल को अपनी नाभि से ऊपर रखकर ON करें, विनय करें, हाथ झूठे न करें, हाथ एकदम साफ रहें, खाते-पीते न करें, पान चबाते न करें, मुख शुद्धि पूर्वक करें, जूते पहनकर न करें- तो ठीक है, अन्यथा असाधना है।

Share

Leave a Reply