क्या छोटे बच्चे को आया के भरोसे छोड़कर माँ का जॉब पर जाना सही है?

150 150 admin
शंका

आजकल माँ अपने छोटे बच्चों को maid (आया) के पास छोड़कर Job (नौकरी) पर जा रही हैं। उस बच्चे पर कैसा प्रभाव पड़ता है जहाँ उसको वे संस्कार नहीं मिल पाते? जब एक माँ अपना पैसों से भरा पर्स आया के पास नहीं छोड़ सकतीं तो फिर वह अपने इतने छोटे से बच्चे को कैसे एक आया के भरोसे छोड़ पूरे दिन के लिए चली जाती है? लेकिन समस्या यह है कि जब वे नौकरी पर जाएँ तो क्या करना चाहिए?

समाधान

जो माताएँ बचपन में अपने बच्चों को आया के भरोसे छोड़ती हैं, बड़े होने पर बच्चे उनको वृद्ध आश्रम में धकेल देते हैं। अगर माँ का प्यार बच्चों को नहीं मिला तो अन्त में बच्चा माँ-बाप का कभी नहीं हो सकता। इसलिए इस पर बहुत संशोधन की आवश्यकता है और इस परिपाटी को बदल देने की आवश्यकता है। 

एक शोध हुआ जिसमेंं पता चला कि बच्चे का माँ से जितना समीप्य होता है बच्चे का भावनात्मक विकास उतना ही अधिक होता है और जो बच्चा माँ से जितना दूर होता है उसके अन्दर की क्रूरता उतनी अधिक पनपती है। तो माँ-बाप को चाहिए कि बच्चे को अपने नजदीक रखें और नौकरी-पेशा तभी बनें जब घर की सारी जिम्मेदारियाँ पूरी हो जाएँ। अपनी इच्छाओं को सीमित करें और पति की आमदनी पर निर्भर होकर के यदि घर चलाएँ तो सबसे अच्छा है। घर चलाना भी एक बहुत बड़ा जॉब है, इसे कभी नहीं भूलना चाहिए। प्राय: लोग आज उसकी अपेक्षा करते हैं उसके दुष्परिणाम आते हैं। 

आजकल तो कई ऐसी भी बातें समाज के बीच में मीडिया के माध्यम से आई हैं, जिसमेंं ये पता चला कि आया बच्चों के साथ बहुत प्रताड़नापूर्ण व्यवहार करती हैं और उससे बच्चों पर बड़ा विपरीत असर पड़ता है। मुझे लोगों ने बताया कि किस तरह से बच्चों को आया मारती थी फिर कैमरा आदि लगा कर उसे पकड़ा गया। ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं; तो इस तरह के कार्य न करेंआपका बच्चा है, आपके जिगर का टुकड़ा है, उसे यूँ न छोड़ें उसकी अच्छे ढंग से परवरिश करें और उस पर अपना संपूर्ण मातृत्व उड़ेलें। तभी आप एक अच्छी सन्तान की माँ या पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं।

Share

Leave a Reply