क्या मरणोपरांत पूर्वजों की तस्वीर पर माला चढ़ाना सही है?

150 150 admin
शंका

मरने के बाद पूर्वजों की फोटो पर फूलों की माला पहनाकर रखना कहाँ तक उचित है?

समाधान

आपके पूर्वज आपके लिए श्रद्धा के पात्र हैं। उस पर माला पहनाने की एक परम्परा इसलिए भी है कि उन की तस्वीर पर माला पहना दी यानि वो दिवंगत हो गये। जीवित व्यक्ति की तस्वीर पर कभी माला नहीं पहनाई जाती है। आप अपने गृहस्थों के ऊपर श्रद्धा के भाव से माला पहनाते हैं, चूंकि वो आपके पूर्वज हैं, वो आपके आदर्श हैं।

पूज्यता का भाव अलग होता है और श्रद्धा का भाव अलग होता है। अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा होती है और देव – गुरु के प्रति भक्ति होती है। इसको करने में आगम में कोई हानि नहीं है। लेकिन मुनिराजों की तस्वीर पर कभी माला मत पहनाना। यह सही नहीं है।

Share

Leave a Reply