क्या मुनि दर्शन देव दर्शन के बराबर होता है?

150 150 admin
शंका

मन्दिर जाने से पहले यदि महाराज जी के दर्शन हो जाएँ, तो क्या यह देव दर्शन कहलायेगा?

समाधान

मुनि- महाराज की मुद्रा जिन मुद्रा है, जिन मुद्रा को जिनबिम्ब के रूप में कहा गया है। मुनि महाराज के दर्शन से जिन दर्शन हो जाता है लेकिन मन्दिर के रास्ते में महाराज मिल गये तो अहो भाग्य समझ कर महाराज का भी दर्शन करना चाहिए और मन्दिर भी जाना चाहिए। मन्दिर सुलभ होते हुए भी मन्दिर के दर्शन नहीं करना प्रमाद का द्योतक है। इसलिए जब कभी भी आप मन्दिर जाएं और मुनियों के दर्शन मिलें, तो अपना अहो भाग्य समझकर मन्दिर के भी दर्शन करें। जहाँ मन्दिर सुलभ न हो, वहाँ मुनि महाराज के दर्शन करके भी आप काम चला सकते हैं।

Share

Leave a Reply