क्या चाँदी के सिंहासन और छत्र पर प्लास्टिक का छिड़काव सही है?

150 150 admin
शंका

क्या चाँदी के सिंहासन और छत्र पर प्लास्टिक का छिड़काव सही है?

समाधान

प्लास्टिक एक रसायन है और चाँदी धातु है। मेरी अवधारणा के अनुसार श्री जी के लिए जिस किसी भी वस्तु का प्रयोग करें, उसमें रसायनों का प्रयोग नहीं होना चाहिए, मूल धातु और शुद्ध धातु का ही प्रयोग करना चाहिए। अगर चाँदी काली पड़ने के भय से प्लास्टिक लगाते हो तो, उससे बेहतर है कि उसमें सोने की पॉलिश करा दी जाए, इससे अधिक चमक आ जाएगी। पॉलिश खत्म हो जाए तो दोबारा करा लो। हालाँकि, चाँदी भी साफ हो जाती है, लेकिन चाँदी में ऊपर से लेमिनेशन कराना सही नहीं है।

Share

Leave a Reply