शंका
धर्म बढ़ाओ आंदोलन में किसी दुरुपुयोगी वस्तु, जैसे- इंटरनेट, को उपयोगी कैसे बनाया जाए?
समाधान
इंटरनेट को मैं दुरुपयोगी नहीं कहता हूँ। इंटरनेट चलाने वाले दुर्बुद्धि लोगों के लिए दुरुपुयोगी है और जो सद्बुद्धि होते हैं उनके लिए सदुपयोगी है। आप यह कार्यक्रम लाइव देख रहे हैं, यह भी इंटरनेट का कमाल है।
हर सुविधा का जब तक नियंत्रित उपयोग है तब तक वह सुविधा है और नियंत्रण खो जाने पर सबसे बड़ी दुविधा।
Leave a Reply