शंका
आजकल हथेलियों में आगे-पीछे मेहंदी से नवकार मन्त्र का जाप लिखने का बहुत प्रचलन हो गया है। मार्ग प्रशस्त करिए?
समाधान
णमोकार मन्त्र को हथेलियों में आगे-पीछे लिखना अच्छी बात नहीं है। मेरी दृष्टि में ठीक नहीं है। क्योंकि उन्हीं हाथ से हम सब प्रकार के कार्य करते हैं और मन्त्रित हाथ से अशुद्धि करना, मन्त्र की असाधना है। ऐसा कभी मत कराना। हाथ में णमोकार मन्त्र कोई भी लिखे कभी मत लिखाना।
Leave a Reply