मन्दिर ट्रस्ट को कोई समान बेचें तो मुनाफा लेने में क्या कोई दोष है?

150 150 admin
शंका

हमारा कोटा स्टोन का व्यापार है। क्या मन्दिर एवं ट्रस्ट आदि से वाजिब मुनाफा लेने में कोई दोष है?

समाधान

अगर ऐसा सब सोचने लगें तो फिर कोई मन्दिर को कुछ देगा ही नहीं, मन्दिर का निर्माण कैसे होगा? इसलिए अगर ऐसी सोच है कि “मन्दिर के निर्माण कार्य में मैं कोई चीज नहीं दूँ तो मुझे दोष लगेगा” तो यह सोच ठीक नहीं। मेरी राय यह है कि मन्दिर के लिए, मन्दिर के प्रति निष्ठावान लोगों को ही देना चाहिए। हाँ, अन्य लोगों से जितना मुनाफा लेते हैं उसमें अपनी तरफ से जितनी चैरिटी (दान) कर सकें, दो-चार प्रतिशत कम कर लेना चाहिए। यदि अन्य लोगों से 10 प्रतिशत मुनाफा कमाते हैं तो मन्दिर का काम है, 5 प्रतिशत में अपना काम चला लें तो दोहरा काम होगा- पुण्य भी मिलेगा, लाभ भी मिलेगा, समाज को भी लाभ मिलेगा, तुम्हें भी लाभ मिलेगा।

Share

Leave a Reply