शंका
आहार प्रक्रिया के समय उपयोग में लाई गई वनस्पति-अनाज एक इंद्रीय है, क्या इनमें हिंसा का दोष लगता है? नहीं लगता, तो क्यों नहीं?
समाधान
आहार आदि की प्रक्रिया में उपयोग की गई सामग्री यद्यपि एक इंद्रीय है है, पर गृहस्थों की गाड़ी बिना उसके नहीं चल सकती। इसलिए शक्यानुष्ठान कहा गया है। इसको उसी अनुरूप लेना चाहिए।
Leave a Reply