‘इति आशीर्वाद’ का अर्थ और भाव!

150 150 admin
शंका

‘इति आशीर्वाद’ का अर्थ और भाव!

समाधान

एक बार मुझसे किसी पूछा की ‘इति आशीर्वाद’ बोल कर क्या हम भगवान को आशीर्वाद दे रहे हैं? ऐसा नहीं है, ‘इति आशीर्वाद’ का मतलब है – ऐसा मैंने कर लिया हम पर भगवान का आशीर्वाद है। कई बार लोगों से “कैसे हो” पूछने पर बोलते हैं ‘बस आशीर्वाद है’, तो क्या वो महाराज को आशीर्वाद दे रहे हैं? नहीं, ‘महाराज आपका आशीर्वाद है’, understood (सुबोध) है। तो ‘इति आशीर्वाद’ यानी जिनकी हम पूजा आराधना कर रहे हैं, उनका हम पर आशीर्वाद है। इस भाव से ही ‘इति आशीर्वाद’ बोलो, इस भाव से नहीं बोलो कि भगवान को आशीर्वाद दे रहे हैं या अन्य पुजारियों को दे रहे हैं।

Share

Leave a Reply