‘स्वाहा’ का अर्थ?

150 150 admin
शंका

‘स्वाहा’ का अर्थ समझा दीजिए।

समाधान

‘स्वाहा’ शब्द ‘स्’ धातु को उपसर्ग लगाकर बना है। उसकी अमरकोष में दी गयी उत्पत्ति है, (सुष्ठु आहुयन्ते देवा अनेनेति। और पर्यायवाची शब्द है- स्वधा, वषट् इत्यादि) आहुति या त्याग का अर्थ उसमें निहित है। अच्छे तरीके से देवता के चरणों में, इष्ट के चरणों में समर्पण पूर्वक किसी वस्तु के त्याग का नाम है ‘स्वाहा’। ‘स्वाहा’ यानि ‘सुष्ठु’ तरीके से अर्पित करना, समर्पित करना। स्वाहा आप तभी बोलें जब कुछ अर्पित करें।

Share

Leave a Reply