णमोकार मंत्र सब पापों को नष्ट करता है, तो पूजा-व्रत क्यों?

150 150 admin
शंका

णमोकार मंत्र सब पापों को नष्ट करता है, तो पूजा-व्रत क्यों?

समाधान

व्रत, तप और जाप दो अलग-अलग चीजें हैं। मन्त्र जाप से पापों का विनाश होता है लेकिन इसके अलावा भी व्यक्ति पाप कर लेता है, तो उन पाप को साफ करने के लिए व्रत अनुष्ठान भी जरूरी होता है। कई क्रियाएँ करनी होती हैं। जैसे सोने को विशुद्ध बनाने के लिए आग भी लगाना पड़ता है, धोंकनी भी देनी पड़ती है, किसी पात्र में भी जोड़ना पड़ता है, तब जाकर के सोना बनता है। उस सोने के निर्माण में मुख्य भूमिका आग की होती है, तो प्रधानता आग की बता दी पर बाकी चीजें भी तो उसमें निमित्त हैं। वैसे ही हमारे पापों को काटने में णमोकार मन्त्र सहायक है। लेकिन ध्यान रखना एक व्यक्ति व्रत और तप के साथ णमोकार जपेगा, तो वह ज्यादा पाप काटेगा और अव्रत और अतप के साथ णमोकार जपेगा, तो कम पाप काटेगा; क्योंकि णमोकार के जाप के साथ उसका जो अव्रत और अतप है, वह नया पाप बाँधता जाएगा। इसलिए नए पाप को रोकने के लिए व्रत, तप करो और पुराने पाप को साफ़ करने के लिए भगवान का जाप करो, तब तुम्हारा काम पूरा होगा।

Share

Leave a Reply