नोटरी अपने काम में ये सावधानी रखें!

150 150 admin
शंका

मैं नोटरी का काम करता हूँ, हमारे पास शाकाहारी या माँसाहारी कार्यों के दस्तावेज एप्रूवल के लिए आते हैं, तो क्या इसका हमें दोष लगता है?

समाधान

आपने बहुत गम्भीर मुद्दा उठाया है। सूक्ष्म दृष्टि से अगर कोई व्यक्ति शराब की दुकान खोल रहा है, उसका किरायानामा बनाने के लिए आपसे नोटरी कराने के लिए आया है, कोई माँस की दुकान या इस तरह की हिंसा की चीजें कर रहा है, तो आप उसके सूक्ष्म रूप से अनुमोदक हो गए, पाप के भागीदार बन गए। आपको उसे avoid (टालना) करना चाहिए, नहीं करना चाहिये।

Share

Leave a Reply