प्याज-लहसुन में अनेक फायदे, तो फिर क्यों नही खाना चाहिये?

150 150 admin
शंका

प्याज़, लहसुन में अनेक फायदे होते है फिर इन्हें खाने में क्या बुराई है?

समाधान

प्याज, लहसुन में अनंतकायी जीव होते हैं, इसलिए हमारे यहाँ जमीकंद का त्याग है। जहाँ तक बने जमीकंद का त्याग करो। जिनको एँटीबायोटिक्स (antibiotics) आदि लेने पड़ते हैं वे अगर औषधि के रूप में लें, तो मैं उनसे कुछ नहीं कहता लेकिन उत्कृष्ट तो यही है कि हम उनको न बनाएँ। हम लोग तो कुछ भी नहीं खाते, फिर भी आप से ज्यादा फिट रहते हैं, आपसे ज्यादा मेहनत करते हैं। इसलिए ध्यान रखना कि शरीर खाने से नहीं चलता, शरीर पुण्य से चलता है। और उस पुण्य की अभिवृद्धि में संयम, साधना का एक बहुत मूल्यवान स्थान होता है। इसलिए जहाँ तक बने, आप इन से बचे, इनका परहेज करो।

Share

Leave a Reply