●◆●◆▬▬ஜ۩ प्रामाणिक ۩ஜ▬▬●◆●◆
दि.- 10 अप्रैल 2025
—————————————
महावीर जन्म-कल्याणक एवं
मुनिश्री प्रमाणसागर जी का 38वाँ दीक्षा दिवस
—————————————
स्थान – रविंद्र भवन, भोपाल, मध्यप्रदेश में
38वें दीक्षा दिवस पर मुनि श्री प्रमाण सागर जी ने किया गुरुदेव को नमन, मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य हुए शामिल
“जिनके ऊपर गुरु की कृपा बरसती है, उनकी सृष्टि ही बदल जाती है।” — ये प्रेरणादायक शब्द मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज ने अपने गुरुदेव, आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को स्मरण करते हुए कहे। उन्होंने अपने दीक्षा दिवस के अवसर पर कहा कि गुरुदेव ने जिस दिन उन्हें दीक्षा दी, वह दिन न केवल उनके जीवन के लिए बल्कि समूचे विश्व को जीवन जीने की दिशा देने वाला दिन बन गया।
मुनिश्री ने ‘जानो, जागो, जीतो और जियो’ का उल्लेख करते हुए आत्म-चिंतन की ओर प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “अपने स्वरूप को पहचान लोगे, तो फिर किसी और को जानने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। जीतना है तो अपनी दुर्बलता और दोषों को देखो।”
इस पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने शंका समाधान कार्यक्रम में उपस्थित होकर मुनिसंघ से आशीर्वाद लिया। उन्होंने पूज्य मुनिश्री को नमन करते हुए कहा, “आज का यह पुण्य अवसर, दो महान पर्वों का संगम है – भगवान महावीर जयंती और पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी का 38वां दीक्षा दिवस। यह न केवल आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि हमारे नैतिक और सांस्कृतिक जीवन को भी ऊर्जा देने वाला है।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “मुनिश्री का जीवन एक तपस्या, साधना और सेवा का प्रतीक है। वे न केवल जैन समाज बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उनका संदेश विशेषकर युवाओं को नैतिकता और सद्भाव की दिशा में अग्रसर करता है।” उन्होंने राज्य सरकार की ओर से धर्म, संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और भगवान महावीर एवं मुनिश्री से अहिंसा एवं सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने की प्रार्थना की।
दोपहर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटैल, सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग, विधायक श्री भगवान दास सबनानी, महापौर मालती राय, एवं पूर्व कुलपति डॉ. रैणु जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर दी. जैन पंचायत कमेटी, भोपाल एवं गुणायतन परिवार भोपाल द्वारा सभी अतिथियों का गरिमामय स्वागत किया गया।
आज का फोटो डाउनलोड करने के लिये लिंक पर क्लीक करे
https://photos.app.goo.gl/XmE9ihXqgVLiwWdK8
●◆●◆▬▬ஜ۩ * प्रामाणिक *۩ஜ▬▬●◆●◆
भावना योग
तन को स्वस्थ – मन को मस्त – आत्मा को पवित्र
बनाने का अभिनव प्रयोग
Leave a Reply