●◆●◆▬▬ஜ۩ प्रामाणिक ۩ஜ▬▬●◆●◆
🚩🚩 उदय 🚩🚩
The Calm Within (3 Days Youth Workshop)
गोम्मटगिरी तीर्थ, इंदौर: “पैसा जीवन निर्वाह का साधन है, साध्य नहीं” उपरोक्त उदगार मुनिश्री प्रमाणसागर महाराज ने गोम्मटगिरी तीर्थ इंदौर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन संबोधित करते हुये प्रातःकालीन सभा में व्यक्त किए।
मुनि श्री ने कहा कि हर कोई व्यक्ति प्रगतिशील बनना चाहता है। प्रगति, प्रकृति, पुरुषार्थ और प्रसन्नता पर चर्चा करते हुये कहा कि जब हम जन्मे थे तो मात्र एक फुट के थे और अब पाँच-छह फुट के जवान हो गये। यह शरीरगत प्रगति प्रकृती की है, इसके पश्चात पढ़-लिखकर बड़ी-बड़ी डिग्रीयाँ हासिल की यह आपकी बौधिक प्रगति है। पहले आपको कोई जानता नहीं था, आज पूरे इलाके में आपकी अलग पहचान है। आपने अपने पुरुषार्थ के बल पर काफी ऊँचाइयों को प्राप्त किया, यह आपकी उपलब्धि है। मुनि श्री ने कहा कि जीवन को प्रगतिशील बनाना चाहते हो तो अपनी सोच को प्रोगेसिव बनाइये, अग्रेसिव नहीं। दूसरों पर शासन करके आप अग्रेसिव तो बन सकते हो लेकिन प्रोगेसिव नहीं बन सकते। प्रोगेसिव बनना चाहते हो तो उस “पेड़” को देखिये – “जितना घना और लम्बा पेड़ होता है, उसकी जड़ें उतनी ही गहरा हुआ करती हैं। वह शुरुआत से लेकर अंतिम साँस तक अपनी प्रगति करता है। कई-कई बार पतझड़ आने के उपरांत भी वह हराभरा बना रहता है। यदि आप भी चाहते हो कि जीवन में हमेशा हरे-भरे बने रहो तो आप अपनी सांस्कृतिक निष्ठा को मजबूत कीजिये। हमारी संस्कृति ही मन की प्रसन्नता है।
मुनि श्री ने कहा कि आपके पास बहुत प्रतिष्ठा है, पावर है, पैसा है, लेकिन यदि मन की प्रसन्नता नहीं है तो वह प्रगति आपकी स्थाई नहीं है। मुनि श्री ने पूछा कि बताओ आप लोग धन-पैसा क्यों जोड़ते हो? जवाब मिला कि सुख-शांति के लिये? तो क्या आपको सुख-शांति मिल गयी? उन्होंने उदाहरण देते हुये कहा कि आज से 25 वर्ष पहले इतना पैसा नहीं था जो आज तुम्हारे पास है, लेकिन शांति तुम्हारे पास जो 25 वर्ष पहले थी वह आज नहीं है। इसका आशय साफ है कि पैसे में शांति खोजना झूठ है। आपने पैसा कमाया तो शांति के लिये था लेकिन शांति के स्थान पर अशांति आ गई, तो यह प्रगति नहीं प्रतिगति है। “जीवन के लिये पैसा है, पैसे के लिये जीवन नहीं” उन्होंने फोर्ड कंपनी के संस्थापक का उदाहरण देते हुये कहा कि जीवन में उन्होंने बहुत धन कमाया, लेकिन अंत उनका बहुत दुर्दांत हुआ। उन्होंने अपनी डायरी में नोट लिखा – आज मुझे आभास हो रहा है कि मैंने अपना जीवन पैसा कमाने के स्थान पर यदि मित्र बनाने में लगाया होता तो मेरा अंत इतना दुर्दिन न होता। दूसरा उदाहरण विश्व विजेता सम्राट सिकंदर का दिया जो 27 वर्ष की आयु में विश्व विजेता बना, लेकिन जब यूनान से लौट रहा था तो उसके शरीर की हालत खराब हो गई और उसकी अंतिम इच्छा अपनी माँ से मिलने की थी। कुछ साँसों के लिये वह अपनी पूरी संपत्ति को लुटाने के लिए तैयार था, लेकिन वह अपनी माँ से नहीं मिल पाया। उसने अपने आपको धिक्कारते हुए कहा – जिस धन-संपदा के पीछे मैंने अपने जीवन की सारी साँसे खपा दी, वह मेरे जीवन को चंद मिनट भी नहीं दे पाऐ। उसने कहा “मैं मरूँगा तो मेरा जनाजा उठाओ, उस समय मेरे दोनों हाथ जनाजे से बाहर निकाला देना जिससे लोग समझ सकें कि विश्व विजेता सिकंदर जब गया तो खाली हाथ गया।
मुनि श्री ने ये पक्तियों को सुनाते हुए कहा कि:
मैं चाहूँ भी तो रुक सकता नहीं, भाई मंजिल खुद आगे बढ़ती जाती है।
मैं जितना पाँव बढ़ाने की कोशिश करता, उतनी ही माटी और धसकती जाती है।
मेरे अधरों में घुला हलाहल है काला, नयनों में नंगी मौत खड़ी मुस्काती है।
हे राम! नाम ही सत्य असत्य सब और कुछ बस यही ध्वनी कानों से टकराती है।।
जन्म से लेकर मरण तक दौड़ता है आदमी,
दौड़ते ही दोड़ते दम तोड़ता है आदमी।
एक रोटी दो लंगोटी तीन गज कच्ची जमीं
तीन चीजें जिंदगी में जोड़ता है आदमी। जन्म से लेकर…
सुबह पलना साम अर्थी और खटिया दौपहर,
तीन लकड़ी जिंदगी में तोड़ता है आदमी। जन्म से लेकर मरण तक…
है यहाँ विश्वास कितना? आदमी की मौत पर, मौत के हाथों सब कुछ छोड़ता है आदमी…
जन्म से लेकर मरण तक दौड़ता है आदमी…
मुनि श्री ने कहा कि विश्वविजेता सिकंदर को बोध हो गया, धनपति फोर्ड को भी बोध हो गया लेकिन आपको कब होगा? उन्होंने कहा कि पैसा कमाओ, लेकिन पैसा के पीछे पागल मत बनो, अपने ऊपर हावी मत होने दो। उन्होंने कहा कि अनादि से जो मिथ्यात्व आपके साथ चला आ रहा है वह अधोगति में ले जायेगा। उस मिथ्यात्व को तोड़कर भेद विज्ञान को जगाइए और समझिये कि मैं कौन हूँ? आत्मा का प्रभाव अनंत है, जिस दिन तुम्हे आत्मा का बोध हो जाऐगा, वही आपके जीवन की प्रगति होगी। इस अवसर पर मुनिश्री निर्वेगसागर महाराज एवं मुनिश्री संधानसागर महाराज विराजमान थे।
उपरोक्त जानकारी प्रवक्ता अविनाश जैन ने देते हुए बताया प्रातःकाल युवाओं के लिये योग एवं भावना योग का विशेष सत्र प्रारंभ हुआ तथा मुनिसंघ के प्रवचन हुये। इस अवसर पर गोम्मटगिरी तीर्थ के अध्यक्ष भरत कुसुम मोदी, महामंत्री सौरभ पाटौदी सहित समस्त पदाधिकारियों ने मुनिश्री को श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन अभय भैया ने किया। इस अवसर पर धर्मप्रभावना समिति के अध्यक्ष अशोक रानी दोशी, महामंत्री हर्ष तृप्ति जैन, नवीन आनंद गोधा, मुकेश विजय पाटोदी सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी राहुल जैन एवं प्रवक्ता अविनाश जैन ने बताया सांयकाल 5:45 से शंका समाधान कार्यक्रम जारी रहेगा। नया वर्ष 1 जनवरी2025 का स्वागत भगवान बाहुबली के मस्तकाभिषेक के साथ होगा। प्रातः 8 बजे से भावना योग तत्पश्चात मुनिसंघ के प्रवचन एवं मस्तकाभिषेक के पश्चात सभी के लिये भोजन व्यवस्था गोम्मटगिरी तीर्थ पर ही रखी गई है। अतः सभी से निवेदन है कि नये वर्ष की शुरुआत प्रभु एवं गुरु दर्शन एवं भक्ती के साथ करें।
(अविनाश जैन)
प्रथम दिवस झलकियाँ
द्वितीय दिवस झलकियाँ
तृतीय दिवस झलकियाँ
●◆●◆▬▬ஜ۩ *प्रामाणिक*۩ஜ▬▬●◆●◆
➡ 🧘🏻♂भावना-योग🧘🏻♂ ⬅
तन को स्वस्थ-मन को मस्त- आत्मा को पवित्र
बनाने का अभिनव प्रयोग
Leave a Reply