प्रार्थना और विश्वास की ताकत!

150 150 admin
शंका

प्रार्थना और विश्वास दोनों अदृश्य होते है, दिखाई नहीं देते, फिर भी उनमें ऐसी क्या शक्ति होती है जो आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है?

समाधान

प्रार्थना और विश्वास दोनों अदृश्य होते हैं। दिखाई नहीं पड़ते हैं, लेकिन फिर भी उनमें ऐसी क्या विशेषता होती है जो हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैI देखो, दृश्य से बड़ा अदृश्य होता है। ये लाइट दिख रही है, ये वायर दिख रहे हैं, दिख रहें हैं, इसके अन्दर का पावर दिख रहा है, बोलो? अदृश्य है, लाइट दिख रही है, वायर दिख रही है, लेकिन पावर? अब पावर न हो तो लाइट दिखेगी, बोलो? पावर के बिना लाइट दिखेगी? नहीं दिखेगी, तो ये क्या हुआ? जो विज़िबल है उससे ज़्यादा फोर्स किसका है?- इनविज़िबल का हैI तो प्रार्थना और विश्वास अदृश्य है लेकिन उसकी ताकत बहुत हैI वो हमारे भीतर का प्राण तत्त्व हैI हृदय से भरकर हम प्रार्थना करेंगे तो उसका परिणाम जरूर मिलेगा और विश्वास से भरकर हम कोई काम करेंगे तो अंजाम जरूर मिलेगा।

Share

Leave a Reply