हिन्दू धर्म और जैन धर्म में क्या रिश्ता है?

150 150 admin

हिन्दू धर्म और जैन धर्म में क्या रिश्ता है?
Relation between Hindu and Jain Religions

“””दोनों धर्म के शुरुआती दौर में न तो जैन शब्द था और न ही हिन्दू। वैदिक और श्रमण शब्द जरूर प्रचलन में था। भारतभूमि पर ये दो धाराएँ शुरुआत से ही प्रचलन में रहीं। कहीं-कहीं इनका संगम हुआ तो कहीं-कहीं ये एक-दूसरे से बहुत दूर चली गईं, लेकिन दोनों का लक्ष्य एक ही रहा है और वह है- मानव का कल्याण ।

Share

Leave a Reply