अभिमान और स्वाभिमान में अंतर
Self-respect vs Pride
“सामान्य तौर पर हम स्वाभिमान और अभिमान शब्द को एक जैसा ही समझते हैं,परंतु इनमे बहुत अंतर है। जब मान का भाव स्वयं के प्रति होता है तब ये अभिमान कहलाता है और जब यह भाव समष्टि के प्रति होता है तब यही भाव स्वाभिमान बन जाता है। दुसरे शब्दों में कहें तोह दूसरों को कमतर आँकना एवं स्वयं को बड़ा समझना अभिमान है।एवं अपने मूलभूत आदर्शों पर बगैर किसी को चोट पहुंचाए बिना अटल रहना स्वाभिमान है।
“
Leave a Reply