शंका
बच्चों को संस्कार दिलाने के लिए हम बच्चों को बचपन से ही मन्दिर में ले जाते हैं, लेकिन जब उनको मन्दिर में ले जाते हैं तो हमारा पूजन डिस्टर्ब होता है और साथ में बाकी लोगों का भी पूजन डिस्टर्ब होती है। तो उसमें हमें क्या करना चाहिए?
समाधान
अपनी पूजा अकेले कर लेनी चाहिए। बच्चों को ऐसे समय में ले जाना चाहिए जिसमें उनको संस्कार मिलें और जिससे न तुम्हें डिस्टर्बन्स हो न औरों को। अगर बच्चा छोटा है तब आप डबल ड्यूटी करें। छोटे बच्चे को भी मन्दिर लेके जाना चाहिए और अपने साथ में किसी को सहयोगी बना लेना चाहिए।
Leave a Reply