शंका
क्या जैनों को होली खेलनी चाहिए?
समाधान
जैनी क्या! आज के युग में किसी को भी होली नहीं खेलनी चाहिए। पहले अपने आप को पोतो, फिर साफ करो, प्रदूषण फैलाओ, पानी बर्बाद करो; तरह-तरह की गन्दी-गन्दी चीजें लोग लगा देते हैं। कई केमिकल इस्तेमाल होने लगे हैं। इसलिए होली, रंग-गुलाल एक रास है, लीला है। अगर कोई करे, तो बुराई नहीं है, लेकिन सूखी होली खेलनी चाहिए, गीली होली नहीं ताकि प्रदूषण कम से कम फैले।
Leave a Reply