क्या जैनियों को व्यसनों का उत्पादन या व्यापार करना चाहिए?

150 150 admin
शंका

आज गुटका और अन्य व्यसनों के उत्पादन करने में लगभग ९०% उपक्रम जैनियों के हैं। क्या यह लोग अपने नाम के सामने जैन शब्द लगा सकते हैं?

समाधान

व्यवसाय में शुद्धता का पूरी तरह ध्यान रखना चाहिए और जो सर्वनाश का कारण है, ऐसा व्यवसाय जैनों को कभी नहीं चुनना चाहिए।

आप ने पूछा है कि ये अपने नाम के साथ जैन लगाते हैं, क्या यह उचित है? मैं यह नहीं कहता कि उनके नाम के साथ जैन लगाना उचित है या नहीं! पर यह जरूर कहता हूँ जैन को ऐसा काम करना सर्वथा अनुचित है।

Share

Leave a Reply