शंका
जैनियों को फ्लाइट में यात्रा करनी चाहिए या नहीं? कुछ लोग बोलते हैं, फ्लाइट से बहुत हीट (heat) निकलती है जिसकी वजह से बहुत से जीवों की हिंसा होती है, तो क्या करना चाहिए?
समाधान
हमारे जैनियों में जितने विद्याधर थे, सब आसमान में ही उड़ते थे। तो फ्लाइट में जाने का धर्म की दृष्टि से निषेध नहीं है लेकिन जैन धर्म तो कहता है; किसी भी वाहन पर मत चलो, जिंदगी का असली मज़ा लेना है, तो पद विहारी बनकर के चलो।
Leave a Reply