क्या दुकान के आगे नींबू-मिर्च लगाना चाहिए?

150 150 admin
शंका

क्या दुकान के आगे नींबू-मिर्च लगाना चाहिए?

समाधान

एक आदमी एक ज्योतिषी के पास गया और कहा कि ‘महाराज हमारी दुकान नहीं चलती।’ ज्योतिषी ने उसको देखा और कहा ‘भैया तेरी दुकान को किसी ने बांध दिया है।’ ‘क्या करना है?’ बोला – ‘कुछ नहीं कर; तू हर शनिवार को नींबू और मिर्ची लटका दिया कर। एक नींबू और सात मिर्च लटका दिया कर।’ ‘इससे क्या होगा?’ ‘तेरी दुकान चल पड़ेगी।’ उसने कहा ‘महाराज, हमें कोई लाभ नहीं होगा, कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’ ‘क्यों?’ बोले ‘मेरी तो दुकान ही निम्बू मिर्च की है।’ अब जिसकी दूकान ही नींबू मिर्च की हो वह उसको लटका के क्या पाएगा? कुछ नहीं, यह सब टोटके हैं, उन टोटकों से क्या होगा? केवल आपका confidence level (आत्मविश्वास स्तर) बढ़ता है- ‘मैंने ऐसा कर दिया तो अब कुछ गड़बड़ नहीं होगा, किसी की कुदृष्टि नहीं होगी, कोई कुछ उल्टा-सीधा नहीं कर पाएगा और आपके confidence (आत्मविश्वास) से आपका subconscious mind (अवचेतन मन) जाग जाता है, आपके अन्दर की नेगेटिविटी खत्म हो जाती है, आप निश्चिंत हो जाते हैं और आपका वह confidence, वह पॉजिटिवनेस आपके साथ ग्राहकों को attract करता है और आपका कारोबार चलता है। आप confidence के साथ ग्राहकों को डील करते हैं तो आपको सफलता मिलती है। 

कहने को हो गया कि हमने नींबू-मिर्ची लटका दिया तो हमारा काम बन गया। अरे निम्बू मिर्च कुछ भी लटकाने की जरूरत नहीं है केवल मन को खड़ा कर दो तो सारे काम आसानी से हो सकते हैं। हर काम को अपने confidence पर करो। एक मन्त्र देता हूँ आप सब दुकानदारों के लिए, सुबह जब आप अपनी दुकान के लिए जा रहे हो, अपने ऑफिस के लिए जा रहे हो और या किसी व्यवसायिक प्रतिष्ठान के लिए जा रहे हो मन में संशय लेकर जाओगे कि ‘क्या आज दुकान चलेगी कि नहीं चलेगी या धंधा चलेगा कि नहीं चलेगा’- सुबह से शाम तक मंदा रहेगा। जाओ और कहो ‘आज तो टॉप की दुकानदारी होनी ही है, प्रार्थना भी नहीं करो, मन में धारणा बनाकर चलो कि आज तो टॉप की दुकानदारी होनी है क्योंकि मेरे पास स्टॉक टॉप का है, माल टॉप का है, मैंरे कस्टमर रिलेशन टॉप के हैं, मेरी दुकान चलेगी, टॉप की चलेगी’, जो मैंने सोचा है उतना आएगा। इस confidence के साथ आप जब अपने प्रतिष्ठान में बैठोगे तो जब घर लौट कर आओगे, भर कर आओगे। कुछ नहीं करो, १५ दिन ये प्रयोग करके देख लो, फिर मुझे बताना।

Share

Leave a Reply