क्या जैन धर्म के अनुसार रेकी करनी चाहिए?

150 150 admin
शंका

क्या जैन धर्म के अनुसार रेकी करनी चाहिए?

जयदीप जैन, जयपुर

समाधान

रेकी है क्या? ‘रे’ यानि किरणों की, ‘की’ यानि कुंजी। लोग ‘रेकी’ अलग-अलग तरीके से करते हैं, रेकी के अलग-अलग courses (पाठ्यक्रम) भी होते हैं। वस्तुतः यदि व्यक्ति अनुभव करें तो णमोकार मन्त्र के माध्यम से भी ऊर्जा को एक दूसरे के बीच तक पहुँचाया जा सकता है। णमोकार मन्त्र तो बहुत छोटी सी बात है मैं अपने अनुभव के आधार पर बताऊँ तो व्यक्ति थोड़ा एकाग्र हो तो ऊर्जा का प्रक्षेपण कर सकता है, संप्रेषण कर सकता है। जो लोग भी रेकी का प्रयोग करते हैं, औरों के प्रति सदभावनाओं से भरकर पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो उस तक भेजें। ऐसी धारणाएँ बनायें, सामने वाले पर काफी कुछ असर पड़ सकता है।

Share

Leave a Reply