क्या मुनियों का जन्मदिन मनाना चाहिए?

150 150 admin
शंका

क्या मुनियों का जन्मदिन मनाना चाहिए?

समाधान

मुनि माँ के पेट से तो पैदा होते ही नहीं है, मुनि का जन्म तो तब होता है जब उनकी दीक्षा होती है। वस्तुतः मुनियों की दीक्षा तिथि ही उनके वास्तविक जन्म की तिथि है इसलिए मनाना हो तो दीक्षा तिथि मनाओ। जन्म तिथि किसकी मनाते हो? वह तो अज्ञानी का जन्म है, मोही का जन्म है, वो रागी का जन्म है। पंचम काल में जन्म लेने वाला हर जीव मिथ्यादृष्टि है, वह मिथ्यादृष्टि का जन्म है। इसलिए हमारे गुरूदेव कहते हैं, तीर्थंकरों के अलावा और किसी के जन्मदिन को मनाने का औचित्य ही नहीं है।

Share

Leave a Reply