दान की राशि में देर होने पर पैसे ब्याज सहित देना चाहिए?

150 150 admin
शंका

डाक की बोली लेते हैं और लेट हो जाए, तो ब्याज (interest) देना चाहिए या नहीं?

समाधान

बिल्कुल देना चाहिए, यदि आप अपने पुण्य को प्रगाढ़ बनाना चाहते हो तो। कई ऐसे लोग हैं मेरे सम्पर्क में है, वो जिस दिन दान बोलते हैं और जिस दिन राशि भेजते हैं, उस दिन तक का ब्याज जोड़कर के भेजते हैं, तो वह आपका गाढ़ा पुण्य है लेकिन ऐसा एकांत नहीं। 

डाक की बोली दो तीन परिस्थितियों में ली जाती है, आयोजकों से पूछकर डाक लेना चाहिए। एक तो डाक ये है, आज हमने डाक बोला है और तुरंत पेमेंट कर दिया। कोशिश करनी चाहिए कि दान राशि जितनी जल्दी दे सके दे दो और यदि ऐसा नहीं है, तो आयोजकों से पहले से बात कर लो कि ये दान राशि मैं इतनी समयाविधि में दूँगा और इस दुनिया में रहूँगा तो दूँगा। आज जैसी मेरी परिस्थिति होगी तो दूँगा तो इसमें आपको दोष नहीं लगेगा। लेकिन हाँ उत्कृष्ट दान वो है कि तुरंत दो और विलम्ब हो, तो ब्याज जोड़कर के दो। लेकिन ऐसा करें, तो फिर कोई बड़ा दान कर ही नहीं सकता है। तो आपको पहले से ही ये टारगेट बनाना है कि इतने समय के भीतर मुझे ये दान राशि देनी है। जो समयावधि आप ने निश्चित की उस समयावधि में दान बिना माँगे दो और उसके बाद उस समय का उल्लंघन किसी परिस्थिति वश हो गया तो उसका ब्याज ज़रूर दो ताकि आप परमार्थ के क्षेत्र में डिफाल्टर न हों।

Share

Leave a Reply