शंका
मनुष्य को वर्तमान में रहना चाहिए या भूत एवं भविष्य के बारे में सोचना चाहिए?
समाधान
भूत में तो भूत शब्द लगा ही है, भूत गड़बड़ होता है। भूत की तरफ तो देखना भी नहीं चाहिए क्योंकि एक बार जो भूत की तरफ देख लेता है और भूत उसके पीछे लग जाता है, तो उसका सब गड़बड़ हो जाता है। भूत को देखिए मत, भविष्य में उलझिये मत! वर्तमान में जीयें! क्या करें भूत और भविष्य को एकदम भूल जायें? नहीं! भूत से अनुभव लीजिये, वर्तमान को ठीक ढंग से जीयें, सुंदर भविष्य की नींव रखना शुरू कर दीजिए।
Leave a Reply