झूठा आरोप लगे तो सहन करें या प्रतिकार करें?

150 150 admin
शंका

जब कोई व्यक्ति दूसरे को दोषी ठहराता है पर उसने वो दोष नहीं किया तो उसे कर्म का उदय समझकर सहन करना चाहिए या उसका प्रतिकार करना चाहिए?

समाधान

जब हमारे अन्दर दोष नहीं तो हम प्रतिकार करें क्या? सहन कर लो! और एक बात, अक्सर जिसके पास दोष होते हैं उसको दोषी कम बताया जाता है; जिसके पास दोष नहीं होते उस पर दोष ज़्यादा लगाया जाता है। ये इस युग की परिणति ऐसी है। तो जब कोई ऐसा बोले तो उसे सुनो नहीं, ‘जब मेरे अन्दर दोष नहीं है, तो हम क्यों बोलें?’ उसे सहन कर लो कर्मों की निर्जरा होगी।

Share

Leave a Reply