शंका
जब भी हम कोई चद्दर या कपड़े पहनते हैं जिस पर जानवरों के या किसी भी चीजों के चित्र बने होते हैं तो घर वाले मना क्यों करते हैं क्या यह सही है?
विधि बड़जात्या, अंबाबाड़ी
समाधान
अच्छा यह बताओ, हमने किसी के चित्र को पहना या बैठे, जब कोई तुम्हारे चित्र को पहने या बैठे तो तुम्हें अच्छा लगेगा। वह भी प्राणी है उनके प्रति भी हमारी संवेदना होनी चाहिए और मन में ऐसी दया की भावना होनी चाहिए कि मैं किसी प्राणी को न सताऊँ और प्राणी को सताना तो बहुत दूर की बात है किसी के चित्र के प्रति भी मेरे मन में बुरे भाव न आए। यह अहिंसा की प्रबल भावना की अभिव्यक्ति है। इसलिए मान लेना चाहिए।
Leave a Reply