व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा में इतिहास का महत्व!

150 150 admin
शंका

देश, समाज और परिवार के विकास में इतिहास की क्या भूमिका है? क्या इतिहास से हम सुनहरे भविष्य की राह प्राप्त कर सकते हैं?

समाधान

इतिहास हमारे लिए एक प्रेरणा है। प्रेरणा इस अर्थ में कि हम इतिहास के हमारे आदर्शों का अनुकरण करें, वर्तमान में अपनाएँ तो अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। कोई जरूरी नहीं कि इतिहास में जो कुछ हुआ है वो अच्छा हुआ हो। बहुत सारी ऐसी भी बातें हैं जिसे इतिहास की गलती के रूप में देखा जाता है, तो उन गलतियों से भी हम अनुभव प्राप्त करें और उनकी पुनरावृत्ति न करने का संकल्प लें तो इतिहास हमारे लिए एक बहुत बड़ा प्रेरणा बन सकता है। 

इतिहास सदैव हमें अपने सामने रखना चाहिए, वह हमारे भविष्य को निर्मल बनाएगा, उज्जवल बनाएगा। उससे हम अपने वर्तमान को सुधारने में समर्थ होंगे, इसीलिए इतिहास तो सबको याद रखना चाहिए। यदि हम अपने अतीत के इतिहास को ध्यान में रखें तो हम अपना भविष्य बदल सकते हैं। भगवान महावीर ने जाति स्मरण की बात इसीलिए की- जिसे अपने अतीत के कृत्यों का बोध हो जाता है उसके जीवन की दिशा और दशा भी परिवर्तित हो जाती है।

Share

Leave a Reply