शंका
सुख, शांति और समृद्धि के लिए स्वयं का ध्यान रखें!
समाधान
सुख, शांति, समृद्धि के लिए स्वयं का ध्यान उपयोगी है, मैं तो इतना कहूँगा कि जब स्वयं का ध्यान रखोगे, तभी सुख, शांति, समृद्धि पाओगे। जो स्वयं से भटकते हैं, उन्हीं को दुख, अशांति और दुविधा आती है। स्वयं का ध्यान रखो और स्वहित की बात सोचो और स्वहित के साथ जितना बने सबका हित करो; जीवन में सुख ही सुख होगा, शांति ही शांति होगी और जिसके पास सुख और शांति है, सच्चे अर्थों में उसके ही जीवन में समृद्धि है।
Leave a Reply