शंका
पुण्य पाने के लिए संकल्पी होकर, विकल्प छोड़कर धर्म ध्यान करें!
समाधान
आप धार्मिक कार्य करें, यदि संकल्प-विकल्प के साथ आप करेंगे तो आपको जो पुण्य आयेगा, वो भी दो तरह का होता है। जब पावर पूरी होती है, तो लाइट एक बार में जल जाती है और पावर कम होती तो ट्यूब लाइट होती भक-भुक करती हैं, तो ऐसा भक-भुकाने वाला कर्म आएगा।
जो संकल्प-विकल्प होगा तो पुण्य आयेगा, पर कमजोर पुण्य आएगा। इसलिए फुल पावर का पुण्य पाना है, तो संकल्प-विकल्प छोड़ कर के धर्म ध्यान करो, विशिष्ट पुण्य आएगा।
Leave a Reply